देश

‘कहानी घर-घर की’ सीरियल फेम समीर शर्मा ने की आत्महत्या

मुंबई,
टीवी एक्टर समीर शर्मा ने खुदकुशी कर ली है। उन्होंने मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या की है। समीर शर्मा ने ‘कहानी घर-घर की’ सीरियल में काम किया था। मलाड पुलिस ने मामले में ADR दर्ज की है।

44 वर्षीय समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी। पुलिस के मुताबिक एक्टर ने खुदकुशी 2-3 दिन पहले की होगी। क्योंकि जब पुलिस फ्लैट के अंदर पहुंची तो बॉडी डिकंपोज होना शुरू हो चुकी थी। मलाड पुलिस के अनुसार, समीर ने इसी साल फरवरी में ये अपार्टमेंट किराए पर लिया था।

बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था। समीर का शव किचन में पंखे से लटक रहा था। सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। पूरे घर का सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस इस केस में फाइनेंसियल एंगल को भी खंगाल रही है।

Related posts

बनेगा थर्ड फ्रंट? 2019 के लिए दिल्ली में दीदी का दरबार, नेताओं की कतार

खेलते-खेलते 16 वर्षीय बच्चे की हुई मौत—कारण जानकर हो जायेंगे हैरान

​नाम रुप नगर लेकिन दर्शन में कुरुप