हिसार

भाजपा हर वर्ग व क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही है: राणोलिया

आदमपुर (अग्रवाल)
भाजपा जनसम्पर्क अभियान के तहत पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी डा.नागर मल शर्मा के आवास पर उपस्थित लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए भाजपा नेता कर्ण सिंह राणोलिया ने कहा कि सरकार सबका-साथ सबका विकास नारे को सार्थक करते हुए जनहित में कार्य कर रही है तथा हर वर्ग व प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा मान-सम्मान मिल रहा है।

राणोलिया ने कहा है भाजपा हर वर्ग के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है जिसका लाखों लोगों को फायदा मिला है। सरकार ने परिवारवाद व क्षेत्रवाद से दूर रहकर हर क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों का अनुदान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान, उज्ज्वला योजना, किसान फसल बीमा योजना, हर गरीब के घर गैस कनैक्शन देने, गरीब कन्या की शादी में 51 हजार का सहयोग, बच्चों को वजीफा तथा बुजुर्गों की पैंशन बढ़ाने का काम किया है।

चेयरमैन सुखबीर डूडी ने कहा देश भर में सडक़ों का जाल बिछाने का काम सरकार कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार व विकास के कार्यो में रोड़े अटकाना, संसद को न चलने देना तथा मोदी को किसी तरह रोकना है ताकि उनकी असलियत सामने न आने पाए तथा भ्रष्टाचारी नेता जेल जाने से बच सके। भाजपा नेता ने कहा कि सही व गलत को पहचान कर पी.एम. मोदी के हाथ मजबूत करे ताकि वे 2019 में फिर से पी.एम. बन सके ताकि देश एक बार फिर सोने की चिडिय़ा बन सके। इस मौके डा. ललित मोहन, एस.सी वर्ग के जिलाध्यक्ष शशि ढाका, सुभाष जैन, जे.पी. पाहवा, सुभाष धांधल, विनोद वर्मा, गोलूराम मिस्त्री, रणजीत सिह, दुर्गा प्रसाद, ओमप्रकाश खिचड़, कृष्ण छिम्पा, पवन गहलोत, रमेश शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सेवा व सहयोग में जुटे आदमपुर के युवा, ग्रामीण कर रहे प्रशंसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

राहुल के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में वितरित की पीपीई किट

रामपाल सहित सभी आरोपी हत्या मामले में दोषी करार, 16—17 को सुनाई जायेगी सजा