हिसार

आयुष विभाग ने दवाईयां वितरित की

हिसार,
आयुष विभाग की ओर से स्थानीय लघु सचिवालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व टाऊन प्लानिंग विभाग के कर्मचारियों को रोग-प्रतिरोधक क्ष्ज्ञमता बढ़ाने हेतु दवाईयां वितरित की गई। औषधियों में विभाग द्वारा सशंमनी वटी की दो-दो गोली सुबह-शाम व अणु तेल की एक-एक बूंद नाक में डालने के लिए दी गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुशीला सिंह के नेतृत्व में यह अभियान पिछले 10 दिनों से चल रहा है। इसी कड़ी में आज एसबीआई, टाऊन प्लानिंग विभाग, अंध महाविद्यालय व आंचल स्कूल में डा. मुकेश गोस्वामी, डा.नरेश कुमार, सतीश डिस्पेचर द्वारा औषधि की किट वितरित की गई।

Related posts

प्रो. आर. बास्कर अमेरिका स्थित वैज्ञानिक अनुसंधान सम्मान सोसायटी में सदस्य के रूप में नामित

हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलवाना जरूरी : डा. राजल

Jeewan Aadhar Editor Desk

एन्हासमेंट से त्रस्त सेक्टरवासियों ने किया हुडा कार्यालय का घेराव