हिसार

आदमपुर शिव कालोनी में पुलिसकर्मी के परिजनों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर शिव कालोनी निवासी एवं हिसार महिला थाने में तैनात उपनिरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिजनों का सैम्पल लिया गया था। पुलिस उपनिरीक्षक के परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से आदमपुर के लोगों ने राहत की सांस ली है। उपनिरीक्षक की पत्नी, बेटे व बेटी का स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैम्पल लिया गया था। जिसमें सभी परिजनों की रिपोर्ट नैगेटिव मिली है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए नाकों पर रस्सी व बल्लियों की सहायता से कंटेनमैंट व बफर जोन में शामिल गलियों को बंद कर दिया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रोफेसर राजेश वर्मा ने बताया कि रस्सी व बल्लियों की सहायता से गलियों को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा घरों से बाहर निकलने पर भी रोक लगा दी गई है।

Related posts

पहली बार शहर में लगेगी जनता मार्केट, गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में शहरवासी कर सकेंगे खरीददारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में अलसुबह से ही बादलों का बरसना जारी

हिसार : कोरोना संक्रमण से बचे, शनिवार को मिले 30 नए मरीज, सेना के जवान से लेकर 2 साल की बच्चियां भी मिली पॉजिटिव