हिसार,
स्वर्णकार संघ हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त उपायुक्त स्वपनिल रविन्द्रा पाटिल से मिला और उन्हें अपनी मांग बारे प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने कहा कि भारतवर्ष का पूरा स्वर्णकार समाज हॉलमार्क के खिलाफ नहीं है परन्तु उसके लागू करने की सरकार की नीतियों के खिलाफ है।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि एचयूआईडी हाईटैक प्रोसिजर को हालमार्क के साथ जोड़ दिया है जबकि गांव, देहात में और अधिकतर सोनी समाज कम ही पढ़ा-लिखा है। ये चीजें उसकी समझ से बाहर की हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार सदियों से ईमानदारी से कार्य करते आ रहे है। उनके ग्राहक पीढ़ी दर पीढ़ी के हैं। हालमार्क की मोहर देखकर तो ग्राहक ईमानदारी का अनुमान लगाता है परन्तु स्वर्णकार तो सालों बाद भी अपना सामान पहचान लेता है। उन्होंने कहा कि स्वर्णकारों की मांग पर सरकार यथाशीघ्र ध्यान दे। एडीसी को ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव गुरदीप सिंह, चड्डा, महाराजा अजमीढ़ विकास ट्रस्ट के प्रधान जय सिंह बिट्टू, हिसार तहसील स्वर्णकार संघ के प्रधान रामनिवास सोनी व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मौसून जिला स्वर्णकार संघ हिसार से महेंद्र सोनी झुंपा वाले मौजूद थे।