फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
गांव शहीदांवली में फाइनेंसर से तंग एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक का शव गांव के समीप खेतों में पेड़ से लटका मिला जिसकी सूचना गांव के सरपंच ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थाना की दरियापुर चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
घटना की जांच कर रहे चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक कृष्ण की मां के बयान पर फाइनेंसर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी के अनुसार मृतक की मां ने बयान में बताया कि गांव कुकडावाली के एक फाइनेंसर के साथ कृष्ण का 20 हजार रुपये के लेनदेन था और फाइनेंसर लगातार कृष्ण पर पैसों के लिए दबाव बना रहा था।
बीते दिन युवक प्रतिदिन की तरह काम पर गया था लेकिन रात को वापिस घर नहीं लौटा। वीरवार सुबह कृष्ण का शव खेतों में पेड़ से लटका मिला। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी फाइनेंसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।