उत्तर प्रदेश

अकबर नहीं महाराणा प्रताप थे महान शासक—सीएम योगी

लखनऊ,
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की तुलना अकबर से करते हुए कहा कि वह महान शासक थे न कि अकबर। उन्होंने कहा कि अकबर सिर्फ यही चाहता था कि महाराणा प्रताप उनको एक बार बादशाह मान लें। उस दौर के कई लोगों ने अपने स्वाभिमान को गिरवी रखकर ऐसा कर भी लिया था।

उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों ने भी महाराणा को इसके लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन स्वधर्म और स्वाभिमान की प्रतिमूर्ति प्रताप ने कहा कि एक विदेशी, विधर्मी और तुर्क को मैं जीते-जी बादशाह नहीं मान सकता हूं।

दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अवध प्रहरी पत्रिका के महाराणा प्रताप पर केंद्रित युवा शौर्य विशेषांक का विमोचन करने पहुंचे थे। इस अवसर पर योगी ने कहा, ‘अकबर ने महाराणा प्रताप से कहा था कि वह उनको बादशाह मान ले। इसके बाद वह कभी उनके साम्राज्य मेवाड़ पर दखल नहीं देगा लेकिन महाराणा प्रताप ने कहा कि हम एक विधर्मी और एक विदेशी को अपने शासक के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते। महाराणा प्रताप ने साबित कर दिया था कि वह वाकई में महान है न कि अकबर।’

उन्होंने कहा कि महाराणा का यह जज्बा आज के समय में और प्रासंगिक है। गोमतीनगर के आईएमआरटी कॉलेज परिसर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण समाज को अलग-अलग जातियों में बांटने की साजिश में लगे हैं। यह खुद को मजबूत करने की कीमत पर विराट हिंदू समाज को कमजोर करने की साजिश है। ऐसे लोगों को सच बताने और जोड़ने की जरूरत है।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राष्ट्रपति दौरे के कारण महिला की मौत से नाराज राष्ट्रपति ने दिए अधिकारियों को ये आदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

ASP राजेश साहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

वकील की दिनदहाड़े हत्या, नाराज लोगों ने बस में लगाई आग