हिसार,
आदमपुर क्षेत्र के गांव चूली खुर्द के सरपंच पर दादागिरी और गुंड़गर्दी का आरोप लगाते हुए गांव का एक समुदाय महिला थाने में पहुंचा। आरोप है कि सरपंच और उसके एक साथी ने महिला के साथ अभद्रता की। इस दौरान उन्हें रोकने पर दोनों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए उसके सिर पर जोरदार वार किए।
ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि 11 जून को रात करीब साढ़े आठ बजे उनके परिवार की एक महिला घर से किसी काम के लिए बाहर गली में निकली। इस दौरान गली में शराब पी रहे सरपंच विकास और उसके साथी संदीप ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए कॉमेंट करने आरंभ कर दिए।
महिला के शोर मचाने पर उसका चचेरा भाई संजय मौके पर पहुंचा। उसने सरपंच और उसके दोस्त को वहां से चले जाने को बोला। इस दोनों ने उस पर हमला बोल दिया। दोनों ने बेरहमी से संजय की पिटाई की। इस दौरान उन्होेंने किया भारी वस्तु से संजय के सिर पर वार कर दिया। इस दौरान गली वालों के आ जाने पर दोनों हमलावर मौके से चलते बने।
राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि घायल संजय को आदमपुर के समान्य अस्पताल में गांव के रमेश कुमार की गाड़ी ड़ालकर लाया गया। इसके बाद सरपंच ने रमेश कुमार के साथ गाली—ग्लौच किया। सरंपच ने संजय को अस्पताल में पहुंचाने पर रमेश कुमार को परिणाम भुगतने तक की चेतावनी दी। मामले की शिकायत पुलिस में करने के बाद इसे महिला थाने को सौंप दिया। आज दोनों गुट को पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए तलब किया है।