हिसार

हुडा की गणना सीट भी कम नहीं कर पाई सेक्टरवासियों का गुस्सा

हिसार,
हुडा विभाग द्वारा डाली गई बेतहासा इन्हासमेंट के खिलाफ सेक्टरवासियों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं लग रहा है। विभाग को दिया गया अल्टीमेेटम समाप्त होने के साथ ही विभाग ने सेक्टरवासियों का गुस्सा शांत करने के लिए उन्हें उनकी मांग के अनुसार गणना सीट उपलब्ध करवाई लेकिन सेक्टरवासियों ने इसे विभाग की अधूरी कार्रवाही मानते हुए आमरण अनशन को फिलहाल स्थगित करके 25 सदस्यीय एंटी इन्हासमेंट मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया है वहीं सोमवार से हुडा कार्यालय के समक्ष पूर्व की तरह धरना देने व प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है।

हुडा विभाग द्वारा डाली गई इन्हासमेंट को वापिस लेने, गणना सीट उपलब्ध करवाने तथा अन्य मांगों के लिए सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन ने सोमवार को हुडा के एसओ को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि यदि शुक्रवार तक इस ज्ञापन पर कोई कार्रवाही नहीं होती है तो सेक्टरवासी आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। इस पर हुडा अधिकारियों ने आनन-फानन में सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान जितेन्द्र श्योराण एवं अन्य पदाधिकारियों को गणना सीट उपलब्ध करवाई, जिस पर पदाधिकारियों ने आपसी विचार-विमर्श व सेक्टरवासियों से सलाह मशविरे के बाद इसे आधा अधूर माना। उन्होंने हुडा अधिकारियों को जवाब देते हुए कहा कि उन द्वारा उपलब्ध करवाई गई गणना सीट आधी अधूरी है और सही गणना सीट उपलब्ध करवाकर उसके अनुसार उन्हें नये सिरे से नोटिस भेजे जाएं ताकि पता चले कि वास्तविक इन्हासमेंट है या नहीं।

इस पर हुडा अधिकारियों ने सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन से कुछ समय और मांगा जिस पर एसोसिएशन पदाधिकारियों व सेक्टरवासियों ने आमरण अनशन की चेतावनी को स्थगित करते हुए सोमवार से हुडा कार्यालय के समक्ष पूर्व की तरह हर रोज धरना देने व प्रदर्शन करने का फैसला किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सही गणना करके सेक्टरवासियों को गणना सीट उपलब्ध नहीं करवाई गई और मामले को अनावश्यक रूप से लंबा खींचने का प्रयास किया गया तो सेक्टरवासी किसी भी समय कड़े आंदोलन का फैसला ले सकते हैं। सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन ने यह भी फैसला लिया है कि शनिवार व रविवार शाम को घर-घर जाकर उन्हें आंदोलन में शामिल होने व इन्हासमेंट के खिलाफ मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्र लिखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रधान जितेन्द्र श्योराण, उप प्रधान कृष्ण सिंधु, सह सचिव मुलखराज महता, प्रेस सचिव शिशुपाल सैनी, सुजान सिंह बैनीवाल, सूबेसिंह लाठर, पंकज जैन, एमएस नैन, बी.एस. कुंडू, ओपी चावला, एमएस पूनिया, जगदीश जांगड़ा व आरपी माथुर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी थे। ये होगी 25 सदस्यीय एंटी इन्हासमेंट मैजेनमेंट कमेटी इस दौरान गठित की गई 25 सदस्यीय एंटी इन्हासमेंट मैनेजमेंट कमेटी में राजेन्द्र जांगड़ा, आर.के. गोयल, त्रिलोक बंसल, पृथ्वीराज तनान, जगमन सरपंच, यशपाल सपड़ा, राजेन्द्र चौहान, मोहनलाल शर्मा, आर.पी. गुहानी, राजीव अस्थाना, मनविन्द्र सेठी, चन्द्र कटारिया, अतुल गुप्ता, हरीश धमीजा, आर.पी. सोनी, राजेश श्योराण, महाबीर पानू, सतेन्द्र ग्रेवाल, राजेश कुमार, शीशपाल भुंबक, अशोक आनंद व मनोज सैनी को शामिल किया गया है। फैसले के अनुसार हुडा कार्यालय के समक्ष सोमवार से शुरू होने वाले धरने, प्रदर्शन को चलाने व कड़े आंदोलन में बदलने का फैसला भी यह कमेटी लेगी।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर : 5 दिन दाल—रोटी से करना होगा गुजारा, सब्जी मंडी में हुई बोली बंद, 5 दिन रहेगी हड़ताल

दीपांशु मौत मामला : दोपहर को नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के आश्वासन पर उठे ग्रामीण

लाडवी व किशनगढ़ में चलाया स्वच्छता अभियान