फतेहाबाद

सोमवार को जाना था पत्नी को लेने, लेकिन…

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
भट्टूकलां के सरकारी स्कूल की सीढिय़ों में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटका मिला। मृतक स्कूल में ही काम करने वाले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बेटा था। पुलिस के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बेटा बबलू ने आत्महत्या की है। पत्नी से मनमुटाव को लेकर पिछले कुछ समय से परिवार में विवाद था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक के पिता के बयान दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
भट्टूकलां थाना के एडिशनल एसएचओ सूरजमल ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी स्कूल में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो बेटे बबलू और बंटी भिवानी शहर में शादीशुदा हैं। पारिवारिक कलह के चलते बंटी और बबलू की पत्नियां मायके गई हुई थी। मामले को लेकर शनिवार को पंचायत थी और बबलू भिवानी शहर में पंचायत में गया हुआ था।
भिवानी में हुई पंचायत में बबलू अपनी पत्नी को सोमवार को मायके से ले जाने की बात कहकर फतेहाबाद लौटा था। बीती रात बबूल ने खाना खाने के बाद सरकारी स्कूल की सीढ़ियों में ग्रिल से चुन्नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

Related posts

परीक्षार्थी ने परीक्षा में लिख डाली हनुमान चालीसा

पुलिस ने स्कूटी को रोका तो महिला के चेहरे के उड़े रंग..तलाशी लेने पर पुलिस रह गई दंग

बढ़ते अपराध को लेकर प्रदेश सरकार पर गरजे बजरंग दास गर्ग, 10 दिन में अपराधी नहीं पकड़े तो टोहाना होगा बंद

Jeewan Aadhar Editor Desk