फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से लगातार हो रही स्नैचिंग की वारदातों के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में गांव महोम्दपुर सौत्र निवासी गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया है।
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
पुलिस दावा कर रही है कि गुलाब सिंह ने ही रतिया में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक आरोपी से कोई बरामदगी नहीं की है। डीएसपी रविंद्र तोमर ने बताया कि रतिया मे पिछले दिनों में महिलाओं से पर्स छीनने की 5 वारदातें सामने आई थी। इन वारदातों को अंजाम देने वाले युवक को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गुलाब सिंह गांव में ही टैंट हाउस चलाता है। आरोपी लगातार महिलाओं को टारगेट कर रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी से अभी कुछ बरामद नहीं हुआ है,लेकिन अदालत से रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ कर बरामदगी कर ली जाएगी।
गिरफ्त में आया युवक कैसे वारदात को अंजाम देता था और वह स्नैचिंग किसलिए करता था— इसको लेकर पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि रतिया क्षेत्र में हो रही स्नैचिंग की वारदातों के चलते पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। इसके बाद अब पुलिस की तरफ से मामले में आरोपी को काबू करने का दावा किया जा रहा है। अब देखना यह है कि आरोपी को काबू करने के बाद रतिया में हो रही वारदातों पर कितनी रोक लग पाती है।