बरवाला,
गांव गैबीपुर में शनिवार को हड़कंप मच गया। हड़कंप का कारण था ओवरब्रिज के किनारे एक खेत में कुत्तों द्वारा एक बच्चे के शव को नौंचना। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों को वहां से दूर भगाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, करीब 3 साल के बच्चे का आधा कटा हुआ शव खेत में पड़ा था। शव को आवारा कुत्ते नौंच रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की शव पर पड़ी। ग्रामीणों के अनुसार कुत्तों ने शव को नौंच कर पूरी तरह से क्षत—विक्षिप्त कर दिया था।
वहीं पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि बच्चे का शव खेत में कैसे पहुंचा।