हिसार

सामूहिक विवाह समारोह में एक दूजे के हुए जोड़े

आदमपुर,
जय मां दुर्गा जागरण समिति द्वारा गोपीराम धर्मशाला में रविवार को 3 कन्याओं का सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन किया गया। विवाह के पश्चात सभी नवयुगलों को उपहार भेंट कर विदा किया गया। विवाह स्थल पर बारात के स्वागत-सत्कार से लेकर पाणिग्रहण संस्कार और भोजन आदि की उत्तम व्यवस्था की गई थी। सभी जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार समिति के सदस्यों ने कराया।

सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपतियों को अखिल भारतीय जैन सभा के ट्रस्टी घीसाराम जैन, बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान प्रदीप बैनीवाल, शिक्षाविद् डा.डीपी सिंह, लक्ष्मी देवी, विनोद गोयल, प्रधान राजू लंबू ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। अतिथियों ने कहा कि समिति ने कस्बे में जागरण के अलावा सामूहिक विवाहोत्सव का आयोजन कराकर अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाजसेवियों के सहयोग से जरुरतमंद कन्याओं के विवाह का सारा खर्च उन्होंने ही वहन किया। जिन जोड़ों के विवाह संस्कार कराए गए उनमें गांव आदमपुर की पूनम संग सुभाष कोहली, गांव आदमपुर की सुमन संग सुनील कैमरी, गांव सीसवाल की पूनम संग सुभाष परलीका का विधि-विधानपूर्वक विवाह संस्कार कराया गया। इस अवसर पर नवदंपतियों को पलंग, टेबल, कुर्सी, रजाई-गद्दा, तकिया-चादर, बक्सा, साड़ी, शाल, शर्ट, घड़ी, मंगलसूत्र, गहना, बर्तन का सैट, शृंगार सामग्री एवं लाल चुनरी संस्था की ओर से प्रदान की गई। सामूहिक विवाह के उपरांत दुल्हनों को आशीर्वाद देकर उन्हें लाल जोड़े में विदा किया गया। इस मौके पर श्यामसुंदर रेवड़ी, मा.वजीर सिंह, सतपाल भांभू, मंगत बंसल, इंद्र सिंगला, प्रदीप बंसल, सतीश चेयरमैन, राकेश शर्मा, अनिल बंसल, राजेंद्र भारती, आनंद शर्मा, कृष्ण सिंगला, जुगल रेवड़ी, बजरंग शर्मा, महेश अग्रवाल, शिव कुमार बंसल, पवन गर्ग, श्रवण गर्ग, संदीप बरवालिया, शंकर बंसल, अनिल मित्तल, विनोद सोनी, युधिष्ठिर बंसल, मुकेश सिंगला, संदीप बिलेवाल, पर्वत सोनी, घनश्याम उकलाना, पवन जैन, अशोक कथूरिया, प्रदीप गोयल, अमित बंसल, हीरालाल, मनोज अग्रवाल, नीरज बांगा, राजेश मोंगा, संतोष देवी, निर्मला आदि मौजूद रहे।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ प्रतिनिधिमंडल ने की पैसेंजर सर्विसिज कमेटी से मुलाकात

फ्यूचर मेेकर : जानें राधेश्याम और सुंदर सिंह की जमानत याचिका की अपडेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : भूपेंद्र कासनियां बने सिरसा लोकसभा के प्रभारी, कांग्रेस को पुन: स्थापित करने की चुनौती

Jeewan Aadhar Editor Desk