देश

पति थे पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता..पत्नी बेटे—बहू से तंग आकर भरण-पोषण के लिए पहुंची अदालत की शरण में

भोपाल,
कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की पत्नी सरोज कुमारी (83) ने अपने दो बेटों अजय सिंह एवं अभिमन्यु सिंह और बहू सुनीति सिंह के खिलाफ मंगलवार को अदालत में घरेलू हिंसा और संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर उन्हें बेदखल करने का आरोप लगाते हुए आवेदन किया।

इस आवेदन पर सुनवाई करते हुए भोपाल के न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रज्ञान की अदालत ने अजय, अभिमन्यु और सुनीति के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिये। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई तय की है।

अजय सिंह (64) सरोज के छोटे बेटे हैं वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। अजय वर्तमान में मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। सुनीति (60) अजय की पत्नी हैं। अभिमन्यु (68) सरोज के बड़े बेटे हैं और बेंगलुरू में रहते हैं।

बेटों पर घरेलू हिंसा और घर से बेदखल करने लगाया आरोप

सरोज ने भोपाल के न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव प्रज्ञान की अदालत में घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 12 एवं सहपठित धारा 18, 19, 20 एवं 22 के अंतर्गत आवेदन दिया है। उन्होंने अपने बेटों अजय और अभिमन्यु पर घरेलू हिंसा करने, घर से बेदखल करने और भरण-पोषण नहीं करने का आरोप लगाया है।

सरोज ने एक कहा, ‘मैं एनआरआई उद्योगपति सैम वर्मा और बेटी वीणा सिंह के साथ अदालत पहुंची और अपने वकील दीपेश जोशी के माध्यम से यह आवेदन अदालत में पेश किया।’ अपने दोनों बेटे से अलग नोएडा में रह रही सरोज ने अपनी अर्जी में कहा, ‘मेरे बेटों अजय सिंह (राहुल भैया) और अभिमन्यु सिंह ने घरेलू हिंसा कर मुझे मेरे ही घर से बेदखल कर दिया है। उन्होंने मेरा भरण-पोषण करने से इंकार कर दिया है। इस वजह से मुझे मजबूरी में अदालत की शरण लेनी पड़ी है।’

उन्होंने आवेदन में लिखा, ‘मेरे पति स्वर्गीय अर्जुन सिंह ने जीवनभर कांग्रेस पार्टी में रहकर उसके उन उसूलों पर काम किया जिनसे महिला संरक्षण हो और असहाय व्यक्तियों को सहयोग मिले, लेकिन मेरे बेटे अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी के उन्हीं उसूलों को ताक में रखकर मुझे मेरे घर से बेदखल कर दिया। मुझे इस अवस्था और इस उम्र में अपना घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ रहा है। यह कांग्रेस पार्टी के उसूलों के खिलाफ है। यह प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी का नेता और सर्वसंपन्न होने के बावजूद मेरे बेटे के चरित्र को परिभाषित करता है।

‘मुझे मेरे घर में रहने में मदद करे अदालत’

सरोज ने अर्जी में कहा कि मैं चाहती हूं कि अदालत मुझे मेरे घर में रहने देने में मदद करे और अजय सिंह को वहां से जाने का आदेश दे। मुझे न्याय मिलने का भरोसा है।’ जिस घर के लिए मां-बेटों में यह विवाद चल रहा है, वह बाहरी भोपाल के रातीबड़ पुलिस थाना इलाके स्थित ‘केरवा महल’ है, जिसे अर्जुन सिंह की कोठी के नाम से भी जाना जाता है। इस कोठी की कीमत करोड़ों रूपये है।

सरोज के वकील जोशी ने कहा कि मेरे मुवक्किल ने अदालत से यह भी निवेदन किया है कि अदालत इस मामले में बिना दूसरे पक्षकार को सुने निर्णय दें, ताकि वह जल्द से जल्द अपने ‘केरवा महल’ वाले निवास में जाकर रह सकें।

बेटे ने बताया, बीजेपी की साजिश

जब अजय सिंह से इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘जब अदालत से मुझे नोटिस मिलेगा, तब उसका जवाब दूंगा।’ उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का षडयंत्र है। उन्होंने बताया कि जब भी वह मध्यप्रदेश की बीजेपी नीत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं, तब ऐसी चीजें होती हैं।’ गौरतलब है कि 25 जून से होने वाले विधानसभा सत्र में अजय सिंह मध्यप्रदेश की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं। इसके लिए उन्हें विधानसभा अध्यक्ष को हाल ही में प्रस्ताव भेजा है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जुए में पत्नी को हार गया पति, जीतने वाले ने किया रेप

ESIC के अस्पताल में लगी आग, फायर बिग्रेड की 8 गाड़िया मौके पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

क्रिकेट पर सट्टा लगाते 3 गिरफ्तार, 2 करोड़ 65 लाख की रकम बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk