फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
इनेलो विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने सीएम के राहगीरी कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े किए है। साथ ही योग दिवस पर निमंत्रण न मिलने पर विधायक महोदय का दर्द भी सामने आया। उन्होंने कहा कि 21 जून को यानि कल होने वाले योग दिवस को लेकर उनके पास कोई भी अधिकारिक तौर पर निमंत्रण नहीं आया है। उन्हें मीडिया के मार्फत ही पता लगा है कि फतेहाबाद में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को जनता की समस्याओं को दूर करना चाहिए। सीएम मनोहर लाल 24 जून को फतेहाबाद राहगिरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। सीएम का कार्य भार काफी बड़ा होता है। लेकिन वे ऐसे कार्यक्रमों में जनता का पैसा बर्बाद कर रहे है। जिस समय को जनता की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए उस समय का भी सदुपयोग नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिले की कई मांगे हैं। इसको लेकर वह कई बार मांग पत्र मुख्यमंत्री महोदय को सौंप चुके है, लेकिन फिर भी ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद की सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है। मेडिकल कॉलेज को लेकर भी फतेहाबाद की मांग पूरी नहीं की गई है। फतेहाबाद में ट्रामा सेंटर बनाने को लेकर भी वह कई बार मांग पत्र सौंप चुके है। ऐसी कई मांगे हैं जिसको लेकर उनके मांग पत्र दिया जाने के बाद भी सरकार ने इस ओर कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी की ओर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।