फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
https://youtu.be/vaoKNN8hUrY
जिले के भट्टू क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा कर अपने ही इलाके के एक युवक और उसके परिवार पर शादी का झांसा देकर रेप करने और उसका गर्भ गिराने का आरोप लगाया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ रेप के आरोप सहित विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि पीड़ित युवती ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके (पीडिता) क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक की उसके भाई के साथ दोस्ती थी और इसी के चलते आना-जाना होने पर उसकी अपने भाई के दोस्त के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने प्रेम-प्रसंग के दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उससे शादी का वादा किया।
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह 3 महीने की गर्भवती भी हुई लेकिन आरोपी युवक और उसके परिजनों ने कहा कि वह गर्भ गिरा दे और उसके बाद वे दोनों की शादी कर देंगे। इसके बाद उसे दवाई लाकर दी गई और उसका गर्भ गिरा दिया गई। पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसे पता चला कि युवक की शादी कहीं दूसरी जगह तय की गई है और 22 जून को उसकी शादी है। इस पर उसने आरोपी युवक और उसके परिजनों से बात की तो उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके साथ शादी का झांसा देकर रेप किया और परिवार के लोगों ने भी शादी के झांसे में उलझाकर उसका 3 महीने का गर्भ गिरवा दिया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2), 313, 506 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।