हिसार

सीसवाल में समापन पर महिलाओं को बांटे प्रमाण पत्र

आदमपुर(अग्रवाल)
गांव सीसवाल में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चल रहे सिलाई प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्यातिथि भाजपा नेता एवं मार्कीट कमेटी चेयरमैन सुखबीर डूडी ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद जो प्रमाण पत्र लिया है वो मात्र कागज का टुकड़ा नही है। इस प्रशिक्षण में जो सीखा है वो आगे बांटना है और महिलाओं को रोजगार देना है।

जिला पार्षद राजेश बगला ने कहा कि कौशल विकास के लिए जो आपने सिलाई की ट्रेनिंग ली है उससे आप और अन्य को भी सीखा कर स्वाबलम्बी बनाए। संचालक सरजीत सिंह बैनीवाल ने कहा की सैंटर चलाने में गांववासियों का बहुत सहयोग रहा। कार्यक्रम में 55 लड़कियों व महिलाओं को डिप्लोमा वितरित गया।

इस मौके पर पंच हनुमान सैनी, पंच दलीप बैनवाल, पंच कपूर सिंह, पंच सुभाष टाक, समाजसेवी विनोद लटियाल, रामकरण आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

शहरवासी सेग्रीगेशन की आदत को अपनाये, अपने घर में गीला व सूखा कूड़ा करें सेग्रीगेट : निगम आयुक्त

6 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

बाप रे.. मुख्यमंत्री होकर भरी सभा में झूठ बोल गए मनोहर लाल!