हिसार

कोरोना पॉजिटिव हिसार से दिल्ली गया शादी में शामिल होने, स्वास्थ विभाग ने दिल्ली में रिश्तेदार को दी सूचना, तुरंत आइसोलेट करने के आदेश

हिसार,
कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में लापरवाही काफी खतरनाक साबित हो सकती है। चौधरीवास में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक आपराधिक मामले में संलिप्त आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था। इसका कोविड टेस्ट हुआ था लेकिन रिपोर्ट बिना जाने ही रिश्तेदार की शादी में शरीक होने दिल्ली चला गया। जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कोविड रेपिड रिस्पोंस टीम सदस्य ने उससे फोन पर संपर्क साधा। बताया कि तुम कहां हो। वह बोला कि मैं तो दिल्ली आ चुका है। यहां रिश्तेदार की शादी है।

उसे बताया कि तुम्हारी कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव है तुरंत आइसोलेट हो। वह बोला कि मैं स्वस्थ हूं। मुझे कुछ नहीं हुआ है। हेल्थ टीम सदस्य के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद उसके रिश्तेदार ने फोन लेकर हेल्थ टीम सदस्य से बात की। रिश्तेदार को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव है। उसकी रिपोर्ट आ चुकी है मगर वह मानने काे तैयार नहीं है। हिसार में एक शादी से कोरोना की लंबी चेन बनी थी। इसे आइसोलेट नहीं करवाएंगे तो आपके यहां भी कोरोना संक्रमितों की लंबी चेन बन सकती है। तब रिश्तेदार ने कहा कि आपकी बात सही है। इसे हम तुरंत आइसोलेट करवाते हैं।

Related posts

अखिल भारतीय सेवा संघ विभिन्न क्षेत्रों में कर रहा सराहनीय सेवा कार्य : भूषण चौधरी

योगासनों को प्राथमिकता के आधार पर खेलों की सूची में शामिल करने को मंज़ूरी देना सराहनीय : नीरज

Jeewan Aadhar Editor Desk

विवाह समारोह को लेकर होटल संचालक को कारण बताओ नोटिस

Jeewan Aadhar Editor Desk