हिसार,
सेक्टरवासियों पर डाली गई भारी भरकम इन्हासमेंट के विरोधस्वरूप रविवार को किये जाने वाले विरोध प्रदर्शन व पुतलों की शवयात्रा के कार्यक्रम को प्रशासनिक मंजूरी न दिये जाने पर सेक्टरवासियों ने गहरा रोष जताया है। रोषस्वरूप सेक्टरवासियों, खासकर महिलाओं ने हुडा के ईओ सुमित कुमार को इन्हासमेंट की गणना दोबारा करवाने की मांग पर छपवाए गए पंपलेट ज्ञापनस्वरूप भेंट किये वहीं शनिवार शाम को सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन, गणना कमेटी व एंटी इन्हासमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी।
हुडा कार्यालय में धरने के पांचवे दिन सेक्टरवासियों को संबोधित करते हुए प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि सेक्टरवासियों को रविवार को मुख्यमंत्री, हुडा के मुख्य प्रशासक व स्थानीय विधायक के पुतलों की शवयात्रा निकालकर उनका अंतिम संस्कार करके 13 दिन तक हुडा कार्यालय में शोक बैठक चलानी थी। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन किसी पार्टी या सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि अधिकारियों द्वारा सेक्टरवासियों से किये गए बहुत बड़े अन्याय के खिलाफ है और सरकार के प्रति नाराजगी केवल यह है कि वह ऐसे अधिकारियों का बचाव कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस कार्यक्रम की मंजूरी न देकर सेक्टरवासियों द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से चलाए जा रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है, जो निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे सेक्टरवासी सुबह राष्ट्रगान के साथ अपने धरने की शुरूआत करते हैं, सेक्टरवासी अमन-पसंद व कानून की पालना करने वाले नागरिक है। भले ही प्रशासन ने कार्यक्रम की मंजूरी न दी हो लेकिन उनका आंदोलन जारी रहेगा लेकिन प्रशासन व सरकार भी सेक्टरवासियों को इतना मजबूर न करें कि उन्हें कानून हाथ में लेने को बाध्य होना पड़े। उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी व राजीव गांधी की हत्या की थी, उन्हें गुनाहगार होते हुए भी सुनवाई का मौका मिला था, फिर सेक्टवासी तो निर्दोष हैं और अपने हकों के लिए लड़ रहे हैं तो उनकी सुनवाई क्यों नहीं हो रही।
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि 23 जून को सेक्टर 16-17 के कम्युनिटी सेंटर में सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन, गणना कमेटी व एंटी इन्हासमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आगामी आंदोलन का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने सेक्टरवासियों से अपील की कि वे कोई फैसला होने तक इन्हासमेंट न भरें और आंदोलन में अधिक से अधिक शामिल हों ताकि हक की लड़ाई में जीत हासिल हो सके। इसके साथ उन्होंने कहा कि जो सेक्टरवासी किसी कारणवश धरने व प्रदर्शन में न पहुंच पा रहे हैं, वे किसी बहकावे में आकर इन्हासमेंट न भरें क्योंकि हमारी जीत निश्चित है।
इस अवसर पर जितेन्द्र श्योराण के अलावा उप प्रधान कृष्ण संधू, सह सचिव मुलखराज मेहता, प्रेस सचिव शिशुपाल सैनी, सुजान सिंह बैनीवाल, सूबेसिंह लाठर, डा. बलबीर ढांडी, एसजी मुखीजा, विजय सिंह साहू, अमर सिंह काजल, अमरजीत सिंह, एचआर भुटानी, पीपी अरोड़ा, मदनलाल, दलबीर, केएल शर्मा, अतुल गुप्ता, तेजेन्द्र सिंह, देवीलाल बिजारणिया, यशपाल सपरा, नरेश गर्ग, मीना शर्मा, मेवा, राजबाला, पूजा गोयल, सुदेश, नीलम, माया देवी, रमा श्योराण, चमेली, राजबाला व किरण सहित सैंकड़ों सेक्टरवासी मौजूद थे।
ईओ को दिये कुत्ते की अपील वाला पंपलेट
इन्हासमेंट की गणना करवाने की मांग पर हुडा के ईओ सुमित को दिये पंपलेट में कुत्ते की तरफ से अपील की गई है। पंपलेट में ‘मामला घणा लंबा खिंचैगा, खट्टर साहब करा दे, करा दे केलकुलेशन, सेक्टर आलै इन्हासमेंट आये पाछे कुत्ते को रोटी गैरणा छोडग़े’ वाली अपील की गई है। आंदोलन में आई महिलाओं ने हुडा के ईओ को यह पंपलेट भेंट किया।