हिसार

शराबी पति ने किया पत्नी पर चाकू से हमला, घायल पत्नी नागरिक अस्पताल में दाखिल

हिसार,
शराबी पति ने देर रात अपनी पत्नी की निर्मम ढंग से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बाद में पड़ोसियों ने बीच—बचाव करके शराबी के चु्ंगल से पत्नी को छुड़वाकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।

पुलिस को दिए बयान में सैनियान मौहल्ला निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उसका पति सुनिल कुमार उर्फ लोकराज शराब का आदि है। वह अकसर उसके साथ मारपिट करता है। गुरुवार देर रात वह शराब के नशे में घर पर आया और गाली—गलौच करने लगा। इस दौरान उसके हाथ में चाकू भी था। जब उसे शांत करने की कोशिश तो उसने उसके साथ मारपीट करनी आरंभ कर दी।

बाद में तैश में आकर उसके पति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके माथे और कनपटी पर लगा। बीच—बचाव करने के आए उसके बेटे जतीन को भी काफी चोट लगी। पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़वाकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने सुनीता देवी की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हिसार : किसानों व प्रशासन में बनी सहमति—जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू स्थित एबिक सेंटर व यश बैंक के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हुए हस्ताक्षर

एचएयू के होम साइंस कॉलेज की वैज्ञानिकों ने महिलाओं को सिखाया राखी बनाना