हिसार,
शराबी पति ने देर रात अपनी पत्नी की निर्मम ढंग से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बाद में पड़ोसियों ने बीच—बचाव करके शराबी के चु्ंगल से पत्नी को छुड़वाकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया।
पुलिस को दिए बयान में सैनियान मौहल्ला निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उसका पति सुनिल कुमार उर्फ लोकराज शराब का आदि है। वह अकसर उसके साथ मारपिट करता है। गुरुवार देर रात वह शराब के नशे में घर पर आया और गाली—गलौच करने लगा। इस दौरान उसके हाथ में चाकू भी था। जब उसे शांत करने की कोशिश तो उसने उसके साथ मारपीट करनी आरंभ कर दी।
बाद में तैश में आकर उसके पति ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसके माथे और कनपटी पर लगा। बीच—बचाव करने के आए उसके बेटे जतीन को भी काफी चोट लगी। पड़ोसियों ने बड़ी मुश्किल से उसे छुड़वाकर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने सुनीता देवी की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।