हिसार

अपने चेहतों को नौकरी देकर युवा प्रतिभा से खिलवाड़ करने वाले जेल में—मुख्यमंत्री

आदमपुर (अग्रवाल)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदमपुर के 3 गांवों का दौरा करते हुए विपक्ष्री पार्टियों पर जमकर हमला बोला। प्रदेश में नौकरियों और रोजगार को लेकर कांग्रेस और इनेलो पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में पर्चियों पर नौकरियां मिलती थीं। प्रतिभाओं का गला घोंटकर अपने चहेतों को नौकरी देने के कारण ही एक पूर्व मुख्यमंत्री 10 साल की जेल काट रहे हैं लेकिन वे अब भी नहीं समझ रहे हैं और सार्वजनिक तौर पर कहते फिर रहे हैं कि उनकी सरकार आने पर मेरिट लिस्ट को फाड़कर फैंक देंगे। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार को बीबीसी यानी बदली, भर्ती व सीएलयू के मंत्र पर चलने वाली सरकार बताया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मेरिट के आधार पर प्रतिभाशाली बच्चों को नौकरियां देने का काम किया है जिसकी पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। आगे भी बिना किसी सिफारिश के होनहार और योग्य को ही नौकरियां मिलेगी। जो योग्य होगा उसके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव प्रदेश में नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक लाख लोगों का कौशल विकास करके उन्हें निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार दिलाया है। सरकारी नौकरियों में मिलीभगत पर रोक लगाकर इनमें पारदर्शिता लाई जा रही है। सरकार द्वारा 8 ऐसे आदमी गिरफ्तार किए हैं जिन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

हेमामालनी को पछाड़ कर रानी ने मारी बाजी, आदमपुर की बीनू ने बिखेरा अपना जादू

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में रक्तदान शिविर रविवार 24 मई को

आदमपुर : खाना खाकर परिजनों के पास सोई छात्रा हुई लापता