आदमपुर (अग्रवाल)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आदमपुर के 3 गांवों का दौरा करते हुए विपक्ष्री पार्टियों पर जमकर हमला बोला। प्रदेश में नौकरियों और रोजगार को लेकर कांग्रेस और इनेलो पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में पर्चियों पर नौकरियां मिलती थीं। प्रतिभाओं का गला घोंटकर अपने चहेतों को नौकरी देने के कारण ही एक पूर्व मुख्यमंत्री 10 साल की जेल काट रहे हैं लेकिन वे अब भी नहीं समझ रहे हैं और सार्वजनिक तौर पर कहते फिर रहे हैं कि उनकी सरकार आने पर मेरिट लिस्ट को फाड़कर फैंक देंगे। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार को बीबीसी यानी बदली, भर्ती व सीएलयू के मंत्र पर चलने वाली सरकार बताया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने मेरिट के आधार पर प्रतिभाशाली बच्चों को नौकरियां देने का काम किया है जिसकी पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। आगे भी बिना किसी सिफारिश के होनहार और योग्य को ही नौकरियां मिलेगी। जो योग्य होगा उसके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव प्रदेश में नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक लाख लोगों का कौशल विकास करके उन्हें निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार दिलाया है। सरकारी नौकरियों में मिलीभगत पर रोक लगाकर इनमें पारदर्शिता लाई जा रही है। सरकार द्वारा 8 ऐसे आदमी गिरफ्तार किए हैं जिन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए थे।