नरवाना,
गांव तारखा के एक प्रेमी युगल ने बीती रात जींद फिरोजपुर रेलमार्ग पर घासो रेलवे स्टेशन के निकट अज्ञात ट्रेन के नीचे कट कर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस के एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार को सूचना मिली कि घासो रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर 2 शव पड़े हैं।
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। दोनों शवों की पहचान गांव तारखा निवासी सुदेश (28) पत्नी प्रदीप तथा संदीप (22) पुत्र प्रकाश के रूप में हुई। बताया गया है कि इन दोनों का देवर-भाभी का रिश्ता था। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका पता परिजनों को लगने के बाद दोनों लोकलाज के भय से घर से भाग गये तथा आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया।