हिसार,
नशा व्यक्ति को ही नहीं पूरे राष्ट्र को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए यह राष्ट्रीय निर्माण में बहुत बड़ा बाधक है। युवाओं को चाहिए कि वे नशे से दूर रह कर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें। यह बात जिला समाज कल्याण अधिकारी डा.दलबीर सैनी ने आईटीआई में आयोजित नशा मुक्ति सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। सेमिनार का आयोजन भारतीय रैडक्रास सोसायटी जिला शाखा हिसार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर किया गया था।
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक दौर मेंं युवाओं का नशे की तरफ रुझान बढ़ रहा है, जो बहुत ही गंभीर चिंता का विषय है। युवा जिसे हम देश की शक्ति मानते है और जिस पर देश का उज्जवल भविष्य टिका हैै। युवा का नशे की गर्दीश में फंसना राष्ट्र निर्माण में बाधा उत्पन्न होना है, इसलिए युवा नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कोई शिकारी अपने शिकार को जकड़ता है, उसी प्रकार नशा भी व्यक्ति को अपने आगोश में लेता चला जाता है, जिससे बाहर निकलना मुश्किल जान पड़ता है। लेकिन दृढ इच्छा शक्ति के बल पर कोई भी नशे का आदी व्यक्ति इससे बाहर आ सकता है। संकल्प से बड़ी से बड़ी बाधा को भी पार किया जा सकता है, तो नशा को क्यों नहीं छोड़ा जा सकता है।
उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि यदि आप नशा नहीं करते हैं, तो इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। अगर आप इस नशे के आदी है तो आपको इस नशे को अभी से त्याग देना चाहिए वरना कहीं ऐसा न हो कि कुछ समय बाद यह नशा आपको ही नष्ट कर दे। इसलिए हमें आज ही से इसे नशे को छोड़ देना है और अपने एक खुशहाल जीवन और भविष्य के लिए एक कदम बढाना है। उन्होंने कहा कि न केवल स्वयं को इस लत से बचाना है, बल्कि दूसरों को भी जागरूक करना है। यदि कोई नशे की लत से छुटकारा पाना चाहता है तो नागरिक हस्पताल हिसार में कार्यरत नशा मुक्ति केन्द्र में नि:शुल्क ईलाज करवा सकता है। सैमिनार मेें आई.टी.आई. के युवा छात्र व छात्राओं ने नशा छोडऩे व जीवनभर नशा न करने की शपथ भी ली।
जिला रैडक्रॉस सचिव रविन्द्र कुमार कहा कि संस्था समय-समय पर जागरूकता शिविर व सेमिनार का आयोजन कर लोगों को सामाजिक बुराईयों व नशे जैसी आदतों को छोडऩे बारे प्रेरित करती रहती है। इसी कड़ी में यहां आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि संस्था युवाओं को प्रोत्साहित करके उन्हें नशे से दूर रहने बारे प्रेरित करती रहती है। इस अवसर पर रैडक्रास सोसायटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी सुरेन्द्र श्योराण ने भी नशा मुक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संस्था व आईटीआई के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।