फतेहाबाद

उपायुक्त बोले—’कूड़ा—करकट उठाने डीसी थोड़े आएगा’

टोहाना (नवल सिंह)
उपमंडल के गांव बलियाला में जिला प्रशासन द्वारा गांव के राजकीय स्कूल में खुले दरबार का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त डा.हरदीप सिंह एवं जिला पुलिस कप्तान दीपक सहारण के पास बरसात के बावजूद भारी संख्या में ग्रामीण अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।

खुले दरबार के दौरान 30 से अधिक शिकायतें आई। डीसी ने सभी शिकायतों को संबंधित विभाग को मार्क कर तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। अधिकतर शिकायतें गांव में गलियों के निर्माण, कच्ची सडकों को पक्का करवाने तथा कच्चे मकानों को पक्का करवाने से संबधित थी।

एक ग्रामीण ने डीसी को दी शिकायत में कहा कि गांव में अवैध रूप से शराब बहुत बिकती है कृप्या उस पर रोक लगवाए तो डीसी ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिए। वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि गांव में गंदगी के ढ़ेर लगे है। इस पर डीसी ने कहा कि कूड़ा—करकट सभी मिलकर उठाओ। कूड़ा—करकट डीसी थोड़े उठाने आएगा। डीसी ने गांव के सरपंच से कहा कि गांव में श्रमदान का दिन रखो ताकि सभी ग्रामीण मिलकर श्रमदान में सहयोग कर सके।

इस दौरान जिला उपायुक्त हरदीप सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार गांव बलियाला में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 30 से अधिक शिकायतें आई है जिसमें घरों के उपर बिजली की तारें लटकना, सफाई, सड़क का निर्माण सहित अनेक समस्याएं है। इनको संबंधित विभाग को दे दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि बरसात के बावजूद लोग आए है ये बड़ी खुशी की बात है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

चिल्ड्रन केयर इंस्टीट्यूट से निकली पांचों लड़कियां बरामद, पूछताछ जारी

प्लाट..मकान..ना दे सको तो एक शौचालय ही बनवा दो

Jeewan Aadhar Editor Desk

ये कैसा गांव..अपनी ‘बहु’ के खिलाफ ही जारी कर दिया फरमान