हिसार

मां भ्रामरी देवी बनभोरी ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के लिए भिजवाई राशन किट

लॉकडाऊन में पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों का सम्मान करेगा ट्रस्ट

हिसार,
निकटवर्ती गांव बनभोरी स्थित मां भ्रामरी देवी बनभोरी धाम ट्रस्ट की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए राशन किट भिजवाई गई। ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि लॉकडाऊन में विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक के कार्यालय सचिव राजकुमार गौड़ ने बताया कि मुख्य महाप्रबंधक की सलाह पर शहर के मिलगेट, विनोद नगर व सेक्टर 14 की झुग्गियों के लिए राशन की सैंकड़ों किट भिजवाई गई। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से भिजवाई गई राशन किट में आटा, दाल, चीनी, मसाले, तेल व अन्य राशन शामिल है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक व अन्य पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श के पश्चात निर्णय लिया है कि लॉकडाऊन में विभिन्न नाकों पर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पुलिस कर्मियों ने रात-दिन पुलिस नाकों पर ड्यूटी करके जनता को कोरोना से बचाने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ट्रस्ट पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ अपना योगदान देना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में हम अपने घरों में रहकर खुद को, परिवार को व आम जनता को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन इस महामारी में जनता को राहत देने व सुरक्षित रखने के पूरे प्रयास कर रहा है। रोजमर्रा की वस्तुएं घरों तक पहुंचाने के प्रशासन के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि उनका ट्रस्ट भी सहायता पहुंचाने के इस कार्य में जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
इस दौरान शिवकुमार कौशिक, सत्यवीर कौशिक, राजेश कौशिक, सुरेश कौशिक, श्यामलाल कौशिक व रामनिवास कौशिक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी थे।

Related posts

22 तक बढ़ी रोडवेज की हड़ताल, सरकार पर आमजन को परेशान करने का आरोप

श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई आरंभ

हिसार : पांच मिनट में शटर तोड़ा और चोरी कर फुर्र हुए 5 युवक