हिसार

सरप्लस बिजली…निकला भाजपा का जुमला

हिसार,
प्रदेश में सरप्लस बिजली का दावा करने वाली सरकार की पोल गर्मी के इस खुलने लगी है। सरप्लस बिजली का दावा महज एक जुमला बनकर रह गया है। पुराने हिसार शहर में घंटों का अघोषित कट लगना आम बात हो गई है। इससे भी बुरा हाल है जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का।

हांसी के ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लैक आउट देखने को मिल रहा हैं। सोमवार देर रात्री तक यहां बिजली नहीं आई। दयाल सिंह कालोनी और भाटला 33 केवी पर तो बिजली न होने के कारण लोगों का सरकार पर गुस्सा फुट पड़ा। यहां पर लोगों का कहना है कि भाजपा सरकार ने बिजली के बिल भरे जाने वाले क्षेत्रों में 18 घंटे लाइट देने का वादा किया था, लेकिन 18 घंटे तो दूर रात को 6 घंटे भी ला​इट नहीं मिल पा रही है। आदमपुर में भी सोमवार देर रात तक बिजली गुल रही। यहीं हाल बरवाला क्षेत्र के गांवों में देखने को मिला। उकलाना क्षेत्र में बिजली का इतना बुरा हाल है कि परेशान लोगों को विभाग के खिलाफ धरना देना पड़ा। धरने में शामिल हुए कांग्रेस से पूर्व विधायक नरेश सेलवाल ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में बिजली का न रहना सरकार की नकामी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार झूठे सपने दिखाने वाली नकाम सरकार साबित हो रही है। प्रदेश की जनता बिजली—पानी जैसी बेसिक जरुरतों के लिए भी धरना देने पर मजबुर है। वहीं हर क्षेत्र के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों के पास एक ही रट्टा हुआ जवाब मिला कि उपकरणों में खराबी होने के कारण बिजली बाधित हो रही हैं, इन्हें जल्द ठी​क कर लिया जायेगा।

Related posts

कोविड पीडि़तों की मदद करने पर सुरभि मानव कल्याण समिति सम्मानित

बागवानी से 20 लाख रुपये सालाना कमा रहा है बालसमंद का युवा दंपति

12 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk