हिसार

आदमपुर महाविद्यालय में 331 विद्यार्थियों ने लिया दाखिला

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के फिरोज गांधी मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय में दाखिला प्रकिया जारी है और मंगलवार शाम तक 331 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य ललित आर्य ने बताया कि पहली मेरिट सूची सूचना बोर्ड पर चस्पा की गई है।

मेरिट लिस्ट के आधार पर बीए प्रथम वर्ष में 212, बीए ऑनर्स में 8, बीएससी नॉन मेडिकल में 38, बीएससी कम्प्यूटर साइंस में 8, बीएससी मेडिकल में 14 और बीकॉम प्रथम वर्ष के 51 विद्यार्थियों ने फीस जमा करवा दी है। उन्होंने बताया कि दूसरी मेरिट सूची 12 जुलाई को लगाई जाएगी।

Related posts

जिला में हुई 3.75 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद : उपायुक्त

शिक्षा होती जरूरी, बिन शिक्षा जिंदगी अधूरी

‘हारे-हारे-हारे तुम हारे के सहारे……बाबा श्याम व हनुमान के भजनों पर झूमे श्रद्धालु