फतेहाबाद

सरकारी स्कूल बना झगड़े का मैदान, बच्चे की पिटाई के बाद मां से हाथापाई—शिक्षक ने नकारे सभी आरोप

टोहाना (नवल सिंह)
गांव इन्दाछुई के सरकारी स्कूल में कक्षा चार के बच्चे को बुरी तरह से पिटने का गंभीर आरोप शिक्षक पर लगा है। बताया जा रहा है, शिक्षक ने एप्लीकेशन सही तरीके से ना लिखे जाने को लेकर थप्पड़ व मुक्कों से बच्चे को पीटा।

आरोप है कि इसकी शिकायत लेकर जब बच्चे की मां उर्मिल अध्यापक के पास पहुंची तो उसने बच्चे की मां के साथ भी हाथापाई की। इससे महिला के हाथ की चुड़िया टूट गई और उसके हाथ पर हल्की चोट भी आई। ध्यान देने वाली बात यह है कि उर्मिल स्कूल प्रबन्धक कमेटी एसएमसी की प्रधान भी है।

वहीं आरोपी अध्यापक प्रदीप कुमार ने इस घटना से बिल्कुल इंकार करते हुए इसे गांव वालों कि राजनीति बताया है। प्रदीप का कहना है कि उसने किसी बच्चे को नहीं पीटा है। बच्चे की चोट के निशान को भी नकारते हुए उन्होंने इसे बच्चे या उसके अभिभावकों द्वारा बनाये गए निशान बताया। शिक्षक का आरोप है उसे बच्चे के परिजनों ने बिना किसी कारण के पीटा है।

फिलहाल ये पूरा मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दूसरी तरफ नागरिक अस्पताल उपचाराधीन बच्चे व उसकी मां को प्राथमिक उपचार देकर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

कोविड-19 के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोर्ट परिसर में लगाई हैंड सैनिटाइज मशीन

Jeewan Aadhar Editor Desk

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अनदेखी क्यों : रेखा शाक्य

लोगों के जी का जंजाल बन गए सुअर

Jeewan Aadhar Editor Desk