फतेहाबाद

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में एक बार करना चाहिए रक्तदान : एसडीएम

एसडीएम नवीन कुमार ने रक्तदाताओं को रेडक्रॉस बैज लगाकर बढ़ाया हौंसला

टोहाना/कुलां,
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी जैसी विकट परिस्थितियों के दौरान जिला में रक्त की पूर्ति के लिए मंगलवार को लायंस क्लब, कुलां द्वारा स्थानीय ताज रिजोर्ट में रक्तदान शिविर लगाया गया। उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने रक्तदाताओं को रेडक्रॉस बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभांभ किया।
उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे बड़ा कोई दान नही है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं होता। उन्होंने कहा कि मानव का रक्त ही दूसरे मानव को चढ़ाया जाता है, इसलिए रक्तदान करना बहुत जरूरी है। रक्तदान शिविर में सरकार की हिदायतोंनुसार सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखा गया तथा रक्तदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई।
इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सहायक सचिव रामजी लाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में 80 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। जिला फतेहाबाद में रक्त की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 में इस संस्था द्वारा 66 रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाकर 4499 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है तथा कोरोना महामारी के दौरान जिला में 15 कैंप लगाकर लगभग 800 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है, जिससे आमजन को रक्त की पूर्ति की जा रही है। इस शिविर में लायंस क्लब प्रधान संजीव कुमार, अमर उजाला ब्यूरो चीफ अमित रूखाया व लायंस क्लब कुलां के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

6 महीने बाद युवती ने लगाया रेप का आरोप

हे राम! भगवान को भी नहीं बख्शा..

Jeewan Aadhar Editor Desk

एससी वित्त एवं विकास निगम ने 155 लोगों को दिए 84 लाख रुपये के ऋण:डीसी