फतेहाबाद

मोबाइल मार्केट के दुकानदारों ने सीएम और भाजपा सरकार के खिलाफ लगाए नारे—जानें पूरा मामला

फ़तेहाबाद (साहिल रुखाया)
नगर पालिका ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शाम को मोबाइल मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों ने मोबाइल मार्केट में दुकान पर लगे साइन बोर्ड को जेसीबी मशीन की सहायता हटाया और दुकानों के बने पड़ाव को तुड़वा दिया।

नगर पालिका द्वारा की गई इस कार्यवाई से मोबाइल मार्केट के दुकानदारों में रोष फैल गया। दुकानदारों ने इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सूचना मिलने पर नगर परिषद प्रधान दर्शन नागपाल मौक़े पर पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों ने नप प्रधान दर्शन नागपाल का घेराव किया और उन्हें जमकर खरी—खोटी सुनाई।

नगर परिषद अधिकारियों के अनुसार CM के ट्विटर हैंडल पर मार्केट में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इसके बाद यहां अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है। अधिकारियों ने साफतौर पर कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग करने की अपील भी की।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर अश्लील टिप्पणी की, सहारनपुर से पकड़कर टोहाना लाई पुलिस

Jeewan Aadhar Editor Desk

नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल हुई जलमग्न, किसानों को हुआ भारी नुकसान

ठाकर बस्ती वालों ने सड़क तक बनाए थे चबूतरे, नप ने एक पल में तोड़ डाले

Jeewan Aadhar Editor Desk