हिसार

एमरजैंसी में 7 बार रक्तदान करने पर ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित

आदमपुर(अग्रवाल)
गांव सीसवाल में ग्राम पंचायत ने ग्राम विकास युवा समिति के सहयोग से रक्ततदाता को सम्मानित किया। गांव के सरपंच घीसाराम लुगरिया ने रवि सैनी को एमरजैंसी में 7 बार रक्तदान करने पर भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया। सरपंच घीसाराम लुगरिया ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नही हैं।

एक यूनिट खून से 3 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। ग्राम विकास युवा समिति के संस्थापक विनोद लटियाल ने बताया कि अगर कोई ग्रामवासी भविष्य में आपातकाल में रक्तदान करता है तो इसी प्रकार ग्राम पंचायत व समिति सम्मानित करेंगी ताकि रक्तदाताओं का हौंसला बढ़े और अन्य युवा साथी इससे प्रेरण ले। इस मौके पर अनिल यादव, ऋषि भारद्वाज, राजेन्द्र तरड़, राजरूप, अशोक दहिया, विक्रम ढांडा, अरविंद सहारण, अनिल राजपूत, पवन लुगरिया, अन्य मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

13 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सब्जी हुई महंगी, गृहणियां बोली-मनमानी कर रहे विक्रेता..सरकार करे कंट्रोल रेट जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

व्यापारी व उद्योगपतियों को तंग कर रहे आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी : बजरंग गर्ग