हिसार

आमजन को समाजवाद से रुबरु करवाने के लिए अग्रोहा को रेल मार्ग से जोड़े केंद्र सरकार—बजरंग दास गर्ग

हिसार,
अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा में हुई। इस बैठक में समाज की समस्याओं व अग्रोहा के विकास पर विचार किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में लगभग 20 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम व महापुरुषों के नाम पर म्यूजियम आदि का निर्माण कार्य तेजी से आरंभ कर दिया गया है। इसका निर्माण 31 जुलाई 2019 तक पूरा कर हो जाएगा। निर्माण कार्य के सहयोग के लिए 500 रूपये प्रति ईट के हिसाब से चंदा लिया जाएगा। ताकि समाज के व्यक्तियों की भावना अग्रोहा धाम से जुड़ सके। समाज का हर व्यक्ति यह समझे कि मेरा भी धाम के निर्माण में सहयोग है।

35 साल पहले भी शक्ति सरोवर स्नान व उसके ऊपर कमरे बनाने पर भी हर व्यक्तियों से 500 रूपये लेने का अभियान चलाया था। इसके कारण अग्रोहा धाम का भव्य निर्माण कार्य हुआ है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के मंदिर की गूमंद 4 करोड रुपए की लागत से तैयार हो गई है और अप्पू घर में नए झूले व नोका बिहार बनाई जाएगी, ताकि देश के कोने-कोने से आने वाले यात्रियों व स्कूल के बच्चे उसमें घूम सके।

बजरंग दास गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का पुराना महल जो टीले के रूप में बदल गया है, उसकी खुदाई का काम जल्दी ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 50 करोड रुपए मंजूर हो चुके हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अनेकों बार अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने व अग्रोहा को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा करने के बावजूद भी अभी तक दोनों का काम अधूरा पड़ा है। केंद्र सरकार को अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम व अग्रोहा को पर्यटन स्थल के रुप में जल्द ही विकसित करना चाहिए। इससे देश के कोने—कोने से आने वाले व्यक्तियों को महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी के बारे में पता चल सकेगा।

आमजन जान पायेगा कि किस प्रकार महाराजा अग्रसेन जी ने समाजवाद को बढ़ावा देकर गरीबों को ऊंचा उठाने का काम किया था। ताकि हर व्यक्ति उनके आदर्शों पर चलकर राष्ट्र व जनहित के कार्य कर सके।

इस बैठक में सत्यनारायण गुप्ता पंचकूला, राजीव गुप्ता कैथल, रमेश जिंदल करनाल, चूडि़यां राम गोयल टोहाना, विरमानन्द गोयल भट्टू, राज कुमार गोयल जींद, सत्यपाल अग्रवाल, एन.के. गोयल, जय प्रकाश गोयल, देवकीनंदन अग्रवाल, कृष्ण खारिया, मुकेश जैन, अशोक बंसल, राजेन्द्र बंसल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रक्तदान करके प्रदीप पूनिया ने शादी को बनाया यादगार

Jeewan Aadhar Editor Desk

22 अप्रैल 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

अब आदमपुर गांव होगा एनिमिया मुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk