हिसार

साधु का संग ही सत्संग हैं: परमजीत निरंकारी

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सीसवाल में निरंकारी मिशन की ओर से सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में हिसार से आए हुए महात्मा परमजीत निरंकारी ने श्रद्धालुओं को धर्मलाभ दिया जबकि मंच संचालन भारत भूषण रेवड़ी ने किया। महात्मा परमजीत निरंकारी ने श्रद्धालुओं को बताया कि किसी भी स्थान पर प्रभु परमात्मा की चर्चा की जाती है, वह स्थान पवित्र और बहुत बड़ा हो जाता है।

साधु का संग ही सत्संग हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि जो तू देख रहा है मैं वह नहीं हूं, मेरा विराट रूप देख, धरती मेरे पैर हैं, सूरज और चांद मेरी आंखें हैं, चारों दिशाएं मेरी भुजाएं हैं, आसमान मेरा सिर है। शस्त्र मुझे काट नहीं सकता, पानी मुझे भिगो नहीं सकता, आग मुझे जला नहीं सकती और मैं प्रलय में प्रलय नहीं होता, जो मेरी इस विशाल रूप को जानना चाहता है, वह मेरे किसी ब्रह्मज्ञानी के पास जाकर अपना शीश झुका दे, तो वह पल भर में मेरे दर्शन करवा देगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

फिर छाई धूल, जानें क्यों छाई है ये धूल और कब तक रहेगा ऐसा मौसम

कोरोना की अफवाहों से बचें, सावधानियां रखें : डॉ. सचिन मित्तल

आदमपुर : 31 कोरोना संक्रमित मरीजों ने फिर बढ़ाया ग्राफ