हिसार

जेल में कैदियों लिया मशरूम कल्टीवेशन का प्रशिक्षण

हिसार,
पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से सेंट्रल जेल दो में चलाए गए मशरूम कल्टीवेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक संजीव पातड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

जेल अधीक्षक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण बंदियों को उनके बाहर जाने पर स्वयं के रोजगार स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। इससे वे स्वयं का रोजगार स्थापित कर न केवल आत्मनिर्भर बनेंगे, बल्कि अपने आपको समाज की मुख्यधारा से जुड़ा हुआ महसूस भी करेंगे। उन्होंने बंदियों को कहा कि वे बाहर जाकर सकारात्मक सोच के साथ स्वयं के रोजगार की दिशा में आगे बढ़े और अपनी परिवार का सही प्रकार से पालन-पोषण करें।

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रधान वैज्ञानिक डॉ.सुरजीत सिंह ने बताया की खुम्ब एक संपूर्ण आहार है, जिसकी अच्छी खासी खपत है। खुंब का व्यवसाय कर बेरोजगार युवक सारा साल आय अर्जित कर सकते है। भूमिहिन किसानों के लिए ये एक वरदान है।

इस अवसर पर डॉ.राकेश चुग, डॉ. सतीश महता ने खुम्ब की विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी दी। संस्थान के निदेशक आरके खत्री ने प्रशिक्षणार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए कहा की संस्था न केवल बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देती है, बल्कि उन्हें रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकों से ऋण दिलवाने में भी मदद करती है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर का एक अभियान, कोई भूखा ना रहे इंसान

लुवास में सतीश कुमार बने असिस्टेंट रजिस्ट्रार

Jeewan Aadhar Editor Desk

असम के राज्यपाल प्रो.जगदीश मुखी ने किया प्राध्यापक राकेश शर्मा को सम्मानित