हिसार

बालसमंद कालेज में 208 विद्यार्थियों ने किए आवेदन

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव बालसमंद में मंजूर हुए नये राजकीय महाविद्यालय में अंतिम दिन तक 208 विद्यार्थियों ने अपने आवेदन किए। अंतिम दिन बीए की 180 सीटों पर 188 और बी.कॉम की 180 सीटों के लिए 20 विद्यार्थियों ने आवेदन किए है।

महाविद्यालय के प्राचार्य ललित आर्य ने बताया कि बालसमंद में महाविद्यालय खुलने से ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखाई देखने का मिल रहा है। 5 जुलाई को ही महाविद्यालय शुरू करने की स्वीकृति मिली थी जिसके चलते मात्र 4 दिनों में ही 208 विद्यार्थियों के आवेदन आने से स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज कितना महत्वपूर्ण है।

उन्होंंने बताया कि दाखिला प्रक्रिया के लिए आदमपुर महाविद्यालय से प्राध्यापकों की डयूटियां लगाई गई है ताकि जल्दी से जल्दी प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा सके। प्राचार्य ने बताया कि उच्चत्तर शिक्षा विभाग से लेट मंजूरी आने के चलते अब विभाग से आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की गई है ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका फायदा मिल सके।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

जन्मदिन मनाने का बेहतरीन तरीका..आप भी सीखें इनसे

प्रदेश भर में मिल रहे है नकली राम मिलावटी दास—विडियों देखे

सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सेवा कार्य चलाकर अनूठा उदाहरण पेश कर रहे इंदर गोयल