सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रोजाना 1200 लोगों तक पहुंचाया जा रहा खाना
हिसार,
जब तक लॉकडाऊन नहीं खुल जाता सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी ट्रस्ट द्वारा सैक्टर-14 की झुग्गियों में व अन्य जरूरतमंदों तक खाना भिजवाना जारी रहेगा। यह बात ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने कही। चौहान ने बताया कि 29 मार्च से ट्रस्ट द्वारा लगातार लोगों तक खाना पहुंचाने का कार्य जारी है। इन लोगों के लिए यह खाना विजय नगर कुम्हारान मोहल्ला से बनाकर रोजाना भेजा जाता है। खाना बनाने व लोगों तक पहुंचाने में अनेक समाजसेवी लोग अपना योगदान दे रहे हैं। खाना तैयार करके सैक्टर-14 निकट स्थित झुग्गियों में दो-तीन जगह, ऋषि नगर, कैंप चौक तथा न्यू सब्जी मंडी एरिया में लगभग 1200 लोगों तक खाना भिजवाया जा रहा है। संजय चौहान ने बताया कि खाना बनाते समय कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर दी गई सभी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाता है। इस कार्य में मुख्य रूप से राजकुमार जाटव, नरेश कुमार, राजू गिरधर, हितेश गिरधार, संदीप गेरा, भारत चौहान, राजेंद्र कामिया, रूपबसंत कारगवाल, इन्द्र जालंघरा, रमेश देवीवाल, शीला, विद्या देवी, फूली देवी, सुनीता रानी, कृष्णा देवी, मोनू आदि ने अपनी सेवाएं दीं।