हिसार

बरसात से किसान एक्सप्रेस के इंजन पर गिरा पेड़, चालक घायल

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर-जाखोद खेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच किसान एक्सप्रेस ट्रेन के आगे अचानक बरसात से पेड़ आ गिरा। पेड़ की टहनी से शीशा टूटने पर चालक घायल हो गया। घायल चालक को एंबुलेंस में आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 56 वर्षीय चालक गाजियाबाद निवासी कोमल प्रसाद ने बताया कि शाम करीब साढ़े 7 बजे आदमपुर से पहले शीशे पर अचानक पेड़ आ गिरा। जिससे कांच के टूकड़े उसके माथे व चहरे पर जा लगे। ट्रेन को किसी तरह बाद में रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी। बाद में सिरसा से दूसरा इंजन मंगवाकर करीब सवा दो घंंटे की देरी से 9 बजकर 50 मिनट पर चालक सतेंद्र यादव ने ट्रेन को आगे बढ़ाया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

11 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मनोहर सरकार में सरकारी फार्म में 150 से अधिक गाय भूख—प्यास से मरी, गोसेवकों ने किया चारा का प्रबंध

एनपीएस के विरोध व आंगनवाड़ी आंदोलन के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन