हिसार

शासन या कुशासन:सही—गलत का हिसाब मांगने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष

हिसार,
इन्हासमेंट के खिलाफ लंबे समय से जंग कर रहे सेक्टरवासियों ने हुडा प्रशासन व सरकार के खिलाफ कड़ा निर्णय ले लिया है। इसके तहत सेक्टरवासी सोमवार को भारी संख्या में हुडा कार्यालय पहुंचकर न केवल दो माह की प्रगति व हिसाब मांगेंगे वहीं वहां से तब तक वापिस नहीं आएंगे जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि मौके पर आकर बातचीत नहीं करेगा। इसके साथ ही आंदोलन की कड़ी में सेक्टर के 208 रिटायर्ड कर्मचारियों व अधिकारियों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन हुडा प्रशासक को सौंपकर इन्हासमेंट की गणना दोबारा करवाने की मांग की।

इन्हासमेंट के खिलाफ चल रहा आंदोलन दिन-प्रतिदिन कड़ा होता जा रहा है। राज्य सरकार एवं हुडा विभाग के नकारात्मक व असंवेदनशील रवैये के प्रति रोष जताते हुए सेक्टरवासियों व उन्हें समर्थद देने वालों की संख्या लगातार बढऩे लगी है। सेक्टरवासी नारे लगाते हुए किसी भी कीमत पर इन्हासमेंट न भरने तथा इसकी दोबारा गणना करवाने पर अड़े हुए हुए हैं। रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन, एंटी इन्हासमेंट मैनेजमेंट कमेटी तथा गणना कमेटी की अगुवाई में चल रहे धरने पर लिये गए फैसले के अनुसार सोमवार को भारी संख्या में सेक्टरवासी हुडा कार्यालय पहुंचेंगे और अपना हिसाब मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कड़ा निर्णय लेते हुए हुडा कार्यालय से तब तक वापिस न जाने का ऐलान किया है, जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि आकर उनसे बातचीत नहीं करता।

इस अवसर पर प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि सेक्टरवासियों की एकजुटता के बल पर आंदोलन जारी रहेगा। सोमवार को सभी सेक्टरवासी शांतिपूर्ण ढंग से हुडा कार्यालय पहुंचेंगे और अपना रोष जताते हुए हिसाब मांगेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो माह में इस मसले का हल निकालने का आश्वासन दिया था, अब सरकार को बताना चाहिए कि दो माह में सरकारी स्तर पर क्या हुआ और हुडा विभाग ने क्या किया। जब समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

आज के धरने की अध्यक्षता पीपी अरोड़ा, सुभाष शर्मा, कलावती लोहान व शांति पूनिया ने संयुक्त रूप से की। धरने को रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदास अरोड़ा, सह सचिव भीम सिंह पपनेजा व सेक्टर 14 एसोसिएशन के सह सचिव संदेश शर्मा ने अपना समर्थन दिया और आंदोलन को जायज बताया।

इस मौके पर सह सचिव मुलखराज मेहता, उप प्रधान कृष्ण संधू, सत्यनारायण गोयल, सूबेसिंह लाठर, डॉ. बलबीर ढांडी, कैप्टन आरपी गुहानी, ओपी चावला, चन्द्र कटारिया, रामधन ठकराल, ताराचंद, रामानंद चुघ, एमएस नैन, बीएस कुंडू एमएस पूनिया, प्रवीण शर्मा, श्यामलाल, यशपाल सपरा, सत्यवान, कृष्ण चंद छाबड़ा, बारूराम, डॉ. राज वर्मा, धर्मवीर सिंह, एसएल सतीजा, मदन वधवा, एन. मलिक, सरला राणा, कृष्णा बांगा, अदिति, उषा, रमा शर्मा, केला देवी, उर्मिला दहिया, शकुंतला दूहन, सुशीला बांगड़वा, पूजा गोयल, भतेरी, सुमन शर्मा, सुषमा मलिक, राजबाला, रोशनी दलाल, नम्रता दीक्षित, मुकेश रानी, विमला देवी व माया देवी सहित सैकड़ों सेक्टरवासी मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

पुलवामा शहीदों की स्मृति में 46 ने किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में भाजपा नेता के ‘सम्मान समारोह’ पर गरमाई राजनीति

अखिल भारतीय सेवा संघ ने स्कूल में वितरित की स्टेशनरी व प्रसाद