हिसार

​किसानों के हित को आंकड़ों में उलझा रही है भाजपा—दिपेंद्र हुड्डा

हिसार,
आज उकलाना में सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जुलाई को टोहाना में जनसभा के साथ चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपनी जनक्रांति यात्रा के चौथे चरण का शुभारम्भ करेंगे जिसमे लाखों लोग शिरकत करेंगे। होडल, समालखा और मेवात के बाद फतेहाबाद के टोहाना से चौथे चरण की जनक्रांति यात्रा भी ऐतिहासिक होगी।

खरीफ 2018-19 के न्यूनतम समर्थन मूल्यों में केंद्र सरकार द्वारा की गयी वृद्धि को नाकाफी और किसानों के साथ धोखा बताते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कपास, धान, बाजरा जैसी खरीफ की प्रमुख फसलों में इससे कहीं ज्यादा वृद्धि यूपीए कार्यकाल में की जाती थी। उदाहरण के तौर पर यूपीए- 2 के पाँच साल में कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य में औसत वृद्धि 57% रही जोकि मौजूदा भाजपा सरकार से कहीं ज्यादा थी। इसी प्रकार मोदी सरकार के कार्यकाल से कहीं ज्यादा यूपीए कार्यकाल में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में औसत वृद्धि 62% रही है जिसकी वजह से किसानों को भरपूर फायदा मिला और चारों तरफ खुशहाली थी। हुड्डा सरकार के कार्यकाल में धान 5500 रूपए प्रति क्विंटल और कपास 7000 रुपये प्रति क्विंटल बिकता था, ऐसे में धान पर 1750 रुपये प्रति क्विंटल और कपास पर 5150 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य का क्या औचित्य है।

सांसद ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार केवल आकड़ों की बाजीगर है और कागजों का खेल खेल रही है जबकि किसान को कोई लाभ नहीं हो रहा है और किसान कर्ज के बोझ तले दबता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार के दस साल के कार्यकाल में जिस किसान को अच्छा भाव देकर कर्जमुक्त कर दिया था अब वही किसान भाजपा के चार सालों में कर्ज के बोझ तले दब गया है और जमीन की फर्द लेकर कर्जा लेने के लिये बैंकों के आगे लाइन में खड़ा होने को मजबूर हो गया है।

इन परिस्तिथियों में अगर भाजपा ने किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया तो आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कलम से किसानों का कर्ज माफ़ कर उनको राहत देने का काम किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिस एमएसपी को बढ़ाने की बात भाजपा सरकार कर रही है उससे कहीं ज्यादा की बढ़ोत्तरी यूपीए सरकार के समय होती थी। अब डॉ .एम.एस. स्वामीनाथन जब स्वयं ये कह रहे हैं कि सरकार ने मेरी रिपोर्ट को लागू नहीं किया और रिपोर्ट की सिफारिश के मुकाबले बढ़ोत्तरी काफी कम है तब भी भाजपा के कृषि मंत्री और बाकी नेताओं का कहना समझ से परे है। भाजपा ने किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है।

अपने संबोधन में रमेश बाल्मीकि ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में हरियाणा का चहुमुखी विकास हुआ है मगर जन विरोधी भाजपा सरकार ने मंजूरशुदा परियोजनाओं को ठण्डे बस्ते में डाल कर हरियाणा को विकास के मामले में पीछे लेजाने का काम किया है। श्री बाल्मीकि ने कहा कि 2019 में हरियाणा प्रदेश में रिकॉर्ड बहुमत के साथ चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी और हरियाणा को हम फिर से देश का नंबर वन राज्य बनाने का काम करेंगे। सभी वक्ताओं ने कहा कि 22 जुलाई को टोहाना से शुरू होने वाली जनक्रांति यात्रा में लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी होगी।

इस मौके पर विधायक शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह, पूर्व सीपीएस विनोद भयाना, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला, धरमबीर गोयत समेत अनेक स्थानीय नेता मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आम आदमी पार्टी को मिलेगी इस वर्ष अनेक राजनीतिक उपलब्धियां : मानसिंह वर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

5 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार में कोरोना से 2 लोगों की मौत, प्राइवेट अस्पताल में थे दाखिल

Jeewan Aadhar Editor Desk