हिसार,
अतिरिक्त उपायुक्त एवं आरटीए अमरजीत सिंह मान ने शुक्रवार व शनिवार को ओवरलोड व अवैध वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए 45 वाहन पकड़े और उन्हें इंपाउंड करते हुए उन पर 25 लाख रुपये जुर्माना लगाया।
उल्लेखनीय है कि अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान आरटीए की जिम्मेदारी मिलने के बाद से ही स्वीकृत से अधिक लोड, बिना टैक्स अथवा अन्य किसी प्रकार की अनियमितता के साथ सड़कों पर चलने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने शुक्रवार व शनिवार को हांसी, बरवाला व हिसार में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा का टैक्स दिए बिना चल रही दो एलटवी पिकअप तथा रेती, बजरी, क्रेशर व अन्य सामग्री लेकर जाते 43 ओवरलोडिड वाहन पकड़े। उन्होंने इन सभी वाहनों को पकड़कर इंपाउंड कर दिया तथा इन पर 25 लाख रुपये का चालान किया।
अभियान के दौरान उनके साथ सहायक सचिव चरणजीत सिंह, डॉ. राजकुमार नरवाल, टीआई संजीव कौशिक, पीए रमेश फौगाट, एसटीआई ललित कुमार, रजत, राकेश कुमार, सुनील कुमार व राजकुमार आदि भी मौजूद थे।