आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में बुधवार सुबह हुई जोरदार बरसात से जहां कस्बे के नीचले इलाकों में पानी भर गया वहीं भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण गौशाला की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से गौशाला को करीब 3 लाख रुपये का नुकसान हो गया। इससे पहले 2-3 दिन से हो रही बरसात का पानी अभी गलियों व सडक़ों से निकला ही नही था कि बुधवार को हुई रिकार्डतोड़ बरसात से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया। क्रांति चौक से हाई स्कूल रोड, बस स्टैंड चौक से कॉलेज रोड तक करीब 3-4 फीट से ज्यादा पानी सडक़ों पर जमा हो गया।
जलभराव का आलम यह था कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर के अलावा कई घरोंं व दुकानों में पानी घुस गया। दुकानदारों ने मिट्टी के कट्टों व अन्य सामान की सहायता से पानी घुसने का बचाव किया। दिनभर बाजार बंद रहे और जो दुकानें खुली थी उनमें ग्र्राहक नदारद नजर आ रहे थे। इसके अलावा नई अनाज मंंडी, एडीशनल मंडी, बोगा मंडी, जवाहर नगर, शिव कॉलोनी व नागरिक अस्पताल रोड पर काफी पानी जमा हो गया। 2-3 दिन से हो रही भारी बरसात से कस्बे में पानी निकासी के प्रंबधों की पोल खुल गई।
मंडी में शैड के नीचे भीगी फसल
तेज बरसात जहां राहगीरोंं के लिए मुसीबत बनकर आई वहीं किसानोंं की फसल भीग गई। रोष जताते हुए व्यापार मंडल प्रधान लीलाधर गर्ग, सचिव राजकुुमार गोयल, मोतीलाल गोयल, मुकेश गर्ग, अरविंद, राजेश, सुरेश आदि ने बताया कि बरसात से शैड कें नीचे रखी फसल भीग जाती है। व्यापारी मार्कीट फीस के रूप मेंं सरकार को करोड़ों रुपयें का टैक्स देते है लेकिन फिर भी मंडी मेंं अनेक सुविधाओंं का अभाव है। व्यापारियोंं ने बताया कि उन्होंंने कई बार सरकार के मंत्री व अधिकारियोंं से शैड ठीक करवाने की मांग कर चुके है लेकिन इस सरकार मेंं कोई सुनवाई नही हो रही है।