हिसार

रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत में युुवक की मौत

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव सारंगपुर में बुधवार को फतेहाबाद रोडवेज बस और बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बस व बाइक को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता रामनिवास ने बताया कि उसका बेटा रविंद्र आदमपुर से गांव सारंगपुर वापस आ रहा था। रास्ते में गांव के बस स्टैंड मोड़ पर तेज गति की फतेहाबाद से आदमपुर जा रही रोडवेज बस के साथ भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चालक बस को छोडक़र मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए हिसार के डैड हाऊस भिजवाया। जांच अधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

एलआईसी कर्मचारियों ने रखा कामकाज ठप्प, नारेबाजी व प्रदर्शन कर हड़ताल में की भागीदारी

BJP विधायक के भाई और कांग्रेस प्रत्याशी ने मिलकर काट दी अवैध काॅलोनी, मामला दर्ज

23 मार्च से आढ़ती रहेंगे हड़ताल पर, बजरंग दास गर्ग ने कहा’सरसों की खरीद हो आढ़तियों के माध्यम से’