हिसार

गति और संतुलन से जाना अनुशासन

आदमपुर (अग्रवाल)
शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 7वीं और 8वीं के विद्यार्थियों के लिए अनोखी दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों को अपने सिर पर पुस्तक रखकर निर्धारित स्थान तक दौड़ लगानी थी। सभी विद्यार्थियों ने इसमें बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।

क्लास इंचार्ज मनोज शास्त्री, ज्योति, विक्रम सिंह ने इसमें बच्चों की सहायता की। उन्होंने बताया कि इस तरह की दौड़ से बच्चों को खेल—खेल में ही अनुशासन की सीख मिलती है। गति और संतुलन के गजब तालमेल से ही इसमें जीत संभव हो पाती है।

इस दौड़ में छात्र वर्ग में अंकित, सुमित बिश्नोई तथा प्रवीण ने प्रथम, शुभम, सुमित शर्मा व रजत ने द्वितीय तथा हिमांशु, आशीष व श्याम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्राओं के वर्ग में लक्ष्मी, मुस्कान व आरजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुस्कान, तमन्ना व पूजा ने द्वितीय तथा अमृता, शोभना व साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सेल्फी विद कचरा अभियान से खोलेंगे भाजपा के स्वच्छता अभियान की पोल

Jeewan Aadhar Editor Desk

अप्रैल में डिपू पर वितरित करने के लिए खाद्य सामग्री की एलोकेशन प्राप्त हुई

आदमपुर में शिक्षक की फेसबुक आईडी हैक कर मांगे पैसे