हिसार

‘बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ के जयकारों के बीच 12 अखण्ड पाठों का प्रारंभ हुआ

हिसार,
सतवीं पातशाही श्री गुरु हरिराय साहिब जी की असीम कृपा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा डेरा भाई जीवन सिंह द्वारा सत भाई गोला, सत भाई लच्छीराम जी का 72वां सालाना समागम बड़े हर्षोल्लास के साथ स्थानीय डोगरान मोहल्ला में प्रारंभ किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन का गुरुद्वारा के गद्दीनशीन भाई चरण जीत सिंह ने गुरुद्वारा में उपस्थित गुरु घर से जुड़ी साध संगतों के बीच सरबत की भलाई की अरदास करके ‘बोले सो निहाल- सत् श्री अकाल’ के जयकारों के साथ 12 अखण्ड पाठों को विधिवत रूप से प्रारंभ किया। इस मौके पर गद्दीनशीन भाई चरण जीत सिंह ने संगतों को कहा कि बड़े ही भाग्य से सत्संग सुनने का अवसर मिलता है जिसे हमें गवाना नहीं चाहिए क्योंकि सत्संग से ही हमारे अंदर की प्रवृत्ति बदलती है।
गुरुद्वारा के गद्दीनशीन भाई चरण जीत सिंह ने बताया कि 72वें सालाना समागम का प्रारंभ हो गया है शुक्रवार को सायं 4 से 6 बजे गुुरुघर से जुड़ी बीबियां सत्संग करेंगी। 22 फरवरी को सायं 4 से 6 बजे तक सत्संग का कार्यक्रम होगा। रात्रि 8 से 9 बजे तक भाई जोगा सिंह द्वारा शब्द कीर्तन होगा व रात्रि 10 से 11:30 बजे तक भाई इन्द्रजीत सिंह सिरसा वाले व गुरुशरण सिंह लुधियाना वाले अपनी मधुर वाणी से शब्द कीर्तन करेंगे। 23 फरवरी को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक 11 अखंड पाठों का विधिवत रूप से भोग होगा। इसके उपरांत भाई जोगा सिंह, रागी भाई इन्द्रजीत सिंह व रागी भाई गुरशरण सिंह लुधियाना वाले अपने मुखारविंद से उपस्थित साध-संगतों को शब्द कीर्तन से निहाल करेंगे। इसके अलवा गुरुद्वारा के गद्दीनशीन भाई चरणजीत सिंह, सत भाई गोला, सत भाई लच्छी रामजी के इतिहास से संगतों को अवगत करवाएंगे। कार्यक्रम के उपरांत सरबत की भलाई के लिए अरदास होगी व आए अतिथियों को सम्मानित किया जाएगा व गुरुद्वारा के सेवादार हरमिन्द्र सिंह हैप्पी व सेवादारों की देखरेख में संगतों के बीच गुरु का अटूट लंगर बरतेगा। तीन दिवसीय समागम प्रारंभ के अवसर पर डेरा भाई जीवन सिंह प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवकीनंदन, सुरेंद्र सिंह, हरमिंद्र सिंह हैप्पी, संजय भुटानी के अलावा शहर के विभिन्न गुरुद्वारों के सेवादारों के अलावा काफी संख्या में गुरुघर से जुड़ी साध संगतों उपस्थित रही। इस मौके पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related posts

कोेहरे के चलते पिकअप आपस में टकराई, एक युवक की मौत—दो घायल

कोरोना से डरे नहीं बल्कि सतर्क रहकर करें रक्तदान : पृथ्वी सिंह

4 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम