हिसार

रोडवेज कर्मचारी 24 को करेंगे डिपो महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन

हिसार,
राज्य परिवहन के हिसार डिपो प्रशासन द्वारा कर्मशाला के तकनीकी कर्मचारियों को एसीपी का लाभ नहीं देने और चालक व परिचालकों के ओवर टाइम में नाजायज कटौती के विरोध में रोडवेज की तालमेल कमेटी के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 24 जुलाई को डिपो महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन और घेराव किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर तालमेल कमेटी की बैठक डिपो प्रधान राजपाल नैन, सतपाल डाबला,रमेश माल, कुलदीप मलिक व सचिव धर्मपाल बूरा की संयुक्त अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि डिपो महाप्रबंधक द्वारा बार बार आश्वासन दिए जाने के बावजूद अभी तक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 3 जुलाई 2018 को डिपो महाप्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारियों ने तकनीकी कर्मचारियों को 20 जुलाई तक एसीपी का लाभ देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक नहीं दिया है।इसके कारण डिपो प्रशासन की नीयत पर सवाल खड़ा हो रहा है। उन्होंने कहा कि डिपो प्रशासन के इस रवैये के चलते कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर हैं।

बैठक में कुलदीप पाबड़ा, अरूण शर्मा, राजबीर दूहन, महेंद्र माटा.देवेंद्र सिंह, विजय सिवाच, अनूप सहारण, राजबीर खरड़ व सुखबीर सोनी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रविवार तक कब्जे नहीं हटे तो अधिकारियों के लिए कटोरा रखकर भीख मांगेंगे : महला

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए 5282 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

घोड़ा फार्म के पास सड़क हादसा, भाई की मौत—बहन गंभीर