हिसार

प्राचार्य पर गूंडा व तालिबानी कहने का आरोप, भड़के स्टूडेंट्स ने किया जोरदार हंगामा

हिसार,
कॉलेजों में सभी संकायों में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने व एडमिशन में हुई धांधली की उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जांच कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को डीएन कॉलेज के प्राचार्य से मिलने गए । आरोप है कि प्राचार्य ने इस दौरान स्टूडेंट्स को गूंडा व तालिबानी कहा। इस पर हंगामा हो गया। प्राचार्य की इस अभद्रता पर स्टूडेंट्स भड़क उठे और उनके कार्यालय के बाहर जोरदार हंगामा करते हुए धरना देते हुए घेराव कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्टूडेंट्स को शांत कराया। वहीं छात्रों ने प्राचार्य से सार्वजनिक माफी मांगने व उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो शहर के सभी कॉलेजों पर तालाबंदी करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

इनसो जिलाध्यक्ष आशीष कुंडू ने बताया कि डीएन कॉलेज में स्टूडेंट्स 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने व एडमिशन में हुई धांधली की जांच कराने की मांग को लेकर प्राचार्य से मिलने गए थे। लेकिन इस दौरान प्राचार्य कार्यालय से बाहर नहीं निकले। प्राचार्य के इस रवैये से नाराज होकर छात्र नारेबाजी करने लगे। इसी बीच हंगामे की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस की मौजूदगी में प्राचार्य अपने कार्यालय से बाहर निकले और छात्रों को गूंडा व तालिबानी कहते हुए उनके साथ अभद्रता की। प्राचार्य की इस बात पर छात्र और ज्यादा भड़क उठे और उनके कार्यालय का घेराव करते हुए वहीं धरना देकर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत किया। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर अगले दो दिनों में प्राचार्य ने अपने कथन पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगी और उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा।

इस मौके पर डीएन कॉलेज प्रधान मोहित बामल, नवीन पूनिया, हरजीत बेरवाल, सचिन कुंडू, धीरज बेरवाल, विक्रम दलाल, सुशील, विवेक सैनी, अनिल जांगड़ा, मनीष, संदीप सिवाच, नवदीप हुड्डा, आशीष दुहन, रवि बेरवाल, विकास बामल, अतुल मलिक, पंकज खाम्बरा सहित भारी संख्या में छात्र मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

सरकार वादा करके भूल गई, उद्योगपतियों और किसानों को भुगतना पड़ रहा है खमियाजा—बजरंग दास गर्ग

20 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : पानी की डिग्गी में गिरी अनियंत्रित कार, चालक की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk