हिसार

….आखिरकार झुक गया प्रशासन

हिसार।
आकाशवाणी आकस्मिक प्रस्तोता संघ के बैनर तले लिखित व स्वर परीक्षा को लेकर जारी आंदेालन बुधवार को दोनों पक्षों की सहमति के बाद वापस ले लिया गया। परीक्षा शुरू होने के बाद जब आंदोलनरत कर्मचारियों का जुलूस धरनास्थल से सीआर लॉ कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। वहीं पुलिस प्रशासन ने आंदेालनकारियों को धारा 144 का हवाला देते हुए रोक दिया, जिससे आंदोलनकारी बिगड़ खड़े हुए। मामला बढ़ता देख महानिदेशालय व विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय जनसंगठनों के बीच शांति वार्ता के लिए प्रस्तोता संघ के सभी सदस्यों को बुलाया गया, जिसमें नोक झोंक के रास्ते को छोड़कर महानिदेशालय प्रशासन व आकाशवाणी हिसार प्रशासन ने बीच का रास्ता अपनाने के लिए प्रस्तोता संघ को बातचीत के लिए बुलाया। इसमें संघ की ओर से प्रधान डॉ. नरेंद्र चहल, सचिव राजेंद्र दूहन, कोषाध्यक्ष सावित्री देवी, प्रेस सचिव नरेंद्र कौशिक, सदस्य अंजू दुहन व रश्मि तथा महानिदेशालय नई दिल्ली की ओर से डॉ. आरके त्यागी, भीमप्रकाश शर्मा व मेजर तिवारी ने भाग लिया। वहीं सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र मान, हरियाणा कर्मचारी महासंघ के उपप्रधान आनंद स्वरूप डाबला, रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी संघ के उपप्रधान हरिसिंह राठी, संयुक्त कर्मचारी मंच से राज्य प्रधान दलबीर किरमारा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ से जयसिंह पूनिया,
एजुकेशन लिपिक वर्ग के जिला प्रधान देवेंद्र लौरा, प्राथमिक शिक्षक संघ से बलजीत पूनिया, राजकीय अध्यापक महासंघ से सुखवीर दूहन, एमपीएचसी के जिला सचिव नूर मोहम्मद, स्वतंत्रा सेनानी अधिकार संगठन के अध्यक्ष गुरेंद्र सहारण व रोहतक से पहुंचे पूर्व निदेशक रामफल चहल विशेषतौर पर उपस्थित रहे। बैठक में विस्तार से विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि जो कर्मचारी बुधवार को हुई परीक्षा नहीं दे पाए, उनके लिए निदेशालय द्वारा दोबारा परीक्षा का प्रावधान किया जाएगा। आगामी तीन जुलाई को कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को आकाशवाणी हिसार को मानना होगा और जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आता, तब तक सभी आंदोलनकारी व सभी प्रस्तौता संघ हिसार के सदस्य यथावत आकाशवाणी में अपना कार्य करते रहेंगे। प्रेस उपाध्यक्ष शिवानंद वशिष्ठ ने बताया कि इस निर्णय के बाद आमरण अनशन पर बैठे डॉ. नरेंद्र चहल, राजेंद दूहन व क्षमा भारद्वाज को अधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

Related posts

2 डाक्टरों को कारण बताओ नोटिस, 15 को चेतावनी देकर छोड़ा।

Jeewan Aadhar Editor Desk

दुनिया का दूसरा ऊंचा पर्वत शिखर फतह करने वाले रोहताश का आज गांव में होगा जोरदार स्वागत

आम आदमी पार्टी को मिलेगी इस वर्ष अनेक राजनीतिक उपलब्धियां : मानसिंह वर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk