आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर बिजली निगम के 4 कर्मचारियों को सराहनीय कार्यों के लिए हिसार में सम्मानित किया गया। निगम के एस.डी.ओ. मुकेश रोहिल्ला ने बताया कि जे.ई. हंसराज, एस.एस.ए हरिकेश, सुभाष व योगेश को हिसार सर्कल में आयोजित कार्यक्रम में एस.ई. डा. रजनीश गर्ग, मुख्य कार्यकारी अभियंता विजेंद्र लांबा तथा अभियंता जे.आर. सलोरा ने नकद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एस.डी.ओ. ने बताया कि आदमपुर मंडल में इनकी सेवाएं सराहनीय है तथा हर कर्मचारी इनसे प्रेरणा लेकर लगन, ईमानदारी व मेहनत के साथ अपना कार्य करे।