हिसार

एचएयू में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन 4 को

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में मौलिक विज्ञान व मानविकी महाविद्यालय के भाषा व हरियाणवी संस्कृति विभाग की ओर से 4 मार्च को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, भाषण, स्लोगन लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
मौलिक एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता के विषय जल है तो कल है, जहां हरियाली वहां खुशहाली व प्रदूषण एवं निदान, भाषण प्रतियोगिता के विषय आधुनिक युग में हिंदी की प्रासंगिकता, हिन्दी भाषा स्वाभिमान एवं गर्व की भाषा, भाषा के बिना विज्ञान पंगु है, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विषय कोरोना महामारी एवं रोकथाम, हिंदी मेरी पहचान होंगे। इसके अलावा कविता पाठ प्रतियोगिता में मातृभाषा की महत्ता को दर्शाती हुई कोई भी कविता प्रस्तुत की जा सकती है। अहिंदी भाषी विद्यार्थियों की प्रस्तुति (3-5 मिनट) रखी गई। उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिताएं 2 मार्च को सुबह 9 बजे से सांय 4 बजे तक मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित की जाएंगी। प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

Related posts

19 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

13 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सेक्टर 16 निवासी महिला ठीक होकर घर लौटी, एसोसिएशन ने जताई प्रसन्नता