हिसार

हिसार: मई माह में खूब बढ़ गए पेट्रोल—डीजल के दाम

हिसार,
हिसार में पेट्रोल और डीजल के रेट में मई माह में काफी वृद्धि देखने को मिली। आमजन जब सड़कों पर नहीं था तब भी तेल के रेट बढ़ते रहे और महंगाई को बुलावा देते रहे। मई के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन के बीच पेट्रोल करीब चार रुपए और डीजल करीब पौने पांच रुपए तक बढ़ा। वहीं घर की रसोई में प्रयोग होने वाली एलपीजी गैस के दाम में इस माह कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। इससे जरुर लोगों को राहत मिली।

1 मई को 88.25 रुपए प्रति लीटर बिकने वाले पेट्रोल माह के अंतिम दिन यानि 31 मई को 92.31 रुपए प्रति लीटर हो गया। इस प्रकार देखें तो मई माह में पेट्रोल का रेट 4 रुपए 06 पैसे बढ़ गया। 1 मई को 81.18 रुपए प्रति लीटर बिकने वाले डीजल माह के अंतिम दिन यानि 31 मई को 85.94 रुपए प्रति लीटर हो गया। इस प्रकार देखें तो मई माह में डीजल का रेट 4 रुपए 76 पैसे बढ़ गया। शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट में कुछ पैसों का अंतर पैट्रोल पम्प की दूरी के अनुसार विभिन्न हो सकता है।

एलपीजी के 14.2 किलोग्राम सिलेंडर का रेट जनवरी माह में 714.50 रुपए, फरवरी में 789.50 रुपए, मार्च में 839.50 रुपए, अप्रैल में 829.50 रुपए तथा मई में 829.50 रुपए रहा। यानि अप्रैल और मई में एलपीजी का रेट नहीं बढ़ा।

Related posts

जरूतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए दिन-रात सेवा में लगे हैं गुरुद्वारा के सेवादार

सत्संग मानव के अच्छे चरित्र का शोरूम : साध्वी शक्तिपुरी

तेजबीर के कदमों से ज्यादा तेज निकले आदमपुर पुलिस के कदम